यह ख़बर 05 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जहीर को देखकर ही रिवर्स स्विंग पर काम करना शुरू किया : एंडरसन

खास बातें

  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्होंने रिवर्स स्विंग की कला का अभ्यास 2007 में भारतीय टीम के इंग्लैंड टूर पर जहीर खान को मिली अपार सफलता देखकर ही शुरू किया था।
कोलकाता:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्होंने रिवर्स स्विंग की कला का अभ्यास 2007 में भारतीय टीम के इंग्लैंड टूर पर जहीर खान को मिली अपार सफलता देखकर ही शुरू किया था।

एंडरसन ने आज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर समेत तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे याद है, कुछ साल पहले 2007 के पिछले टूर पर जहीर ने काफी रिवर्स स्विंग की थी। इसके बाद ही मैंने इसका अभ्यास शुरू कर दिया था। गेंद एक ओर से चमकदार होती है, अगर बल्लेबाज जान जाता है कि यह कौन सी तरफ है तो इससे उसके लिए आसानी होती है। यह एक अच्छा कौशल साबित होता है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिवर्स स्विंग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें अंतिम दो मैचों में इसके होने का अंदेशा था। मैंने पिच देखी और कहा कि चलो खेलते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए रिवर्स स्विंग अहम होती है क्योंकि यह आपको मैच में रखती है। मुझे पूरे दिन अच्छा लगा। मुझे लगता है कि मैंने नयी गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया।’’