यह ख़बर 11 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

टी-20 विश्वकप में शतक जमाने वाले अकेले भारतीय हैं सुरेश रैना

मुंबई:

बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना टी-20 विश्वकप में शतक बनाने वाले चार बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं जो रविवार से बांग्लादेश में शुरू हो रहे पांचवें टी-20 विश्व कप की टीम का हिस्सा है।

टेस्ट और वन-डे टीम से बाहर रैना ने वेस्टइंडीज में 2010 में हुए टी-20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 101 रन बनाये थे। उनके अलावा क्रिस गेल (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 2007 में 117 रन), महेला जयवर्धने (जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रोविडेंस में 2010 में 100 रन) और ब्रेंडन मैकुलम (बांग्लादेश के खिलाफ पाल्लेकेले में 2012 में 123 रन) टी20 विश्वकप में शतक जमा चुके हैं।

गेल और जयवर्धने ब्रिजटाउन में 2010 में शतक से चूक गए जब उन्होंने क्रमश: 98 और नाबाद 98 रन बनाये थे।

टी-20 विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों में जयवर्धने (858 रन) और गेल (664 रन) सबसे आगे हैं। जयवर्धने के नाम सर्वाधिक चौकों (91 रन) और गेल के नाम सर्वाधिक छक्कों (43 रन) का भी रिकॉर्ड है।

दोनों बल्लेबाज सर्वाधिक पचास या पचास से अधिक रन बनाने वालों की सूची में भी पहले और दूसरे स्थान पर है। गेल सात बार पचास या अधिक रन बना चुके हैं जबकि जयवर्धने छह बार यह कारनामा कर चुके हैं। श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड है जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हंबनटोटा में सितंबर 2012 में आठ रन देकर छह विकेट लिये थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनके नाम उमर गुल का नाम है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2009 में छह रन देकर पांच विकेट लिये थे। न्यूजीलैंड के मार्क गिलेस्पी ने कीनिया के खिलाफ सितंबर 2007 में सात रन देकर चार विकेट चटकाए थे।