इशांत क्यों मानते हैं कि तेज गेंदबाजों के लिए वनडे से आसान है टी-20 क्रिकेट

इशांत शर्मा की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

आईपीएल में अच्छा खेलने को बेताब सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि टी-20 क्रिकेट तेज गेंदबाजों के लिए वनडे से आसान है, क्योंकि इसमें चार फील्डर वाले नियम जैसी समस्या नहीं है।

घुटने की समस्या के कारण विश्वकप से बाहर रहे इशांत आईपीएल के आठवें सत्र में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब हैं। उनका मानना है कि छोटे प्रारूप से उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, मैं फिट हूं और अच्छे प्रदर्शन को बेताब भी हूं। वनडे की तुलना में टी-20 तेज गेंदबाज के लिए आसान है। टी-20 क्रिकेट में सर्कल के बाहर एक अतिरिक्त फील्डर रहता है, जबकि वनडे में चार फील्डर का नियम है। टी-20 में कम से कम अतिरिक्त फील्डर से हम रन तो रोक सकते हैं।

इशांत ने कहा, मेरा मानना है कि गेंदबाज वनडे क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। मिशेल स्टार्क को विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार मिला। चार फील्डरों के नियम के बारे में उन्होंने कहा, चार फील्डर का नियम एक समस्या है, आप किसी भी गेंदबाज से पूछ लीजिए। कई चीजें आपके नियंत्रण से बाहर रहती हैं, लिहाजा नियमों का पालन करना पड़ता है और उनका सम्मान भी। उन्होंने कहा, चुनौतियों का मजबूती से सामना करना महत्वपूर्ण है। फील्ड के मुताबिक गेंदबाजी करना जरूरी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com