धर्मशाला और कटक में हार से गिरी टीम इंडिया की T20 रैंकिंग

धर्मशाला और कटक में हार से गिरी टीम इंडिया की T20 रैंकिंग

दो कप्तान साथ-साथ (विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी)

नई दिल्ली:

धर्मशाला और कटक में हुए T20 की हार का सीधा असर टीम इंडिया की रैंकिंग पर पड़ा है। आईसीसी की ताज़ा T20 रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे से छठे नंबर पर ख़िसक गई है जबकि इन दो मैचों में जीत के साथ ही मेहमान दक्षिण अफ़्रीकी टीम छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, भारत से एक पायदान आगे। रैंकिंग टेबल में अब भारत के 110 रेटिंग प्वाइंट्स हैं
जबकि द.अफ़्रीका के 115 रेटिंग प्वाइंट्स।

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच गांधी-मंडेला सीरीज़ के शुरू होने से पहले दोनों टीमों की नज़र सीरीज़ और अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी थी, लेकिन रैंकिंग और सीरीज़ के नतीजे को लेकर प्रोटियाज़ ने अपना पहला लक्ष्य पूरा कर लिया है। सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीकी टीम 2-0 से आगे है और रैंकिंग में भी मेहमान टीम ने बाजी मार ली है। सीरीज़
से पहले भारत को 7 अंकों की बढ़त हासिल थी जो वो ज़ाहिर तौर पर गंवा चुका है.

आईसीसी की ताज़ा T20 रैंकिंग में श्रीलंका (126), पाकिस्तान (121), ऑस्ट्रेलिया (118), वेस्टइंडीज़ (117) और द.अफ़्रीका (115) की टीमें भारत (110) से ऊपर हैं।

आईसीसी T20 चैंपियनशिप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीमें .................................... रेटिंग
1.  श्रीलंका..............................126
2. पाकिस्तान...........................121
3. ऑस्ट्रेलिया...........................118
4. वेस्ट इंडीज़.........................117
5. दक्षिण अफ़्रीका.....................115
6. भारत.................................110
7. न्यूज़ीलैंड....................,,,,,,108
8. इंग्लैंड..............................107
9. अफ़गानिस्तान....................77
10. बांग्लादेश........................73