यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तेंदुलकर के मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने की संभावना

खास बातें

  • सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के तीन अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी की संभावना है।
चेन्नई:

सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के तीन अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी की संभावना है।

आईपीएल सूत्रों के अनुसार तेंदुलकर को हरभजन सिंह की जगह टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी, जिससे माइकल क्लार्क का सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की अगुवाई करने का मौका खत्म हो जाएगा।

तेंदुलकर ने पिछले सत्र में यह कहते हुए कप्तानी से हटने का फैसला किया था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

हरभजन ने चैम्पियंस लीग टी-20 में टीम की सफल अगुवाई की थी लेकिन वे मुंबई को आईपीएल में जीत नहीं दिला सके।

तेंदुलकर शुरू से ही मुंबई इंडियंस टीम में मौजूद हैं, वह केवल आईपीएल के शुरूआती चरण में चोट के कारण पहले सात मैच नहीं खेल सके थे।

आईपीएल 2012 में हरभजन की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने नाकआउट तक प्रवेश किया था लेकिन वे एलिमिनेटर में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि क्लार्क को टीम कप्तानी की जिम्मेदारी ले सकते हैं।