टीम को अंतिम बॉल पर जीत दिलाने में फेल रहे धोनी बोले, 'आखिरी गेंद बेहतरीन थी'

टीम को अंतिम बॉल पर जीत दिलाने में फेल रहे धोनी बोले, 'आखिरी गेंद बेहतरीन थी'

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

हरारे:

कई मौकों पर कठिन हालात में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को करीबी मुकाबलों में जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज नेविले मेडजिवा की फेंकी आखिरी गेंद बेहद उम्दा थी।

भारत को आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी, लेकिन धोनी सिर्फ एक रन बना सके। भारत की दो रन से हार के बाद धोनी ने कहा, 'आखिर में तो मुकाबला गेंद और बल्ले का है। मेरा मानना है कि आखिरी गेंद बेहतरीन थी।'

मैच के बाद हर कोई इस कदर चौंका हुआ था कि पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने ग्रीम क्रेमर को पराजित कप्तान कह डाला, लेकिन उस समय शर्मिंदा हो गए जब महेंद्र सिंह धोनी आगे आए।

धोनी ने कहा कि यह मैच उनके अनुभवहीन बल्लेबाजों के लिए अच्छा सबक रहा। उन्होंने कहा, 'वे अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। कई विकेट गैर जिम्मेदाराना तरीके से गिरे। आप घरेलू सर्किट पर अच्छा कर सकते हैं, लेकिन भारत-ए से भारत के लिए खेलने में काफी दबाव होता है। यह उनके लिए अच्छा सबक रहा। बल्लेबाजों ने कई गलतियां की। हमने बल्लेबाजी में अपनी मजबूत और अनुभवी बैटिंग लाइनअप नहीं उतारी, गेंदबाज भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।'

जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने कहा कि इस जीत से उन पर से बोझ उतर गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों में उनकी टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, 'वनडे सीरीज हारने के बाद यह जीत शानदार रही। मुझ पर काफी दबाव था, लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com