एडिलेड टी-20 : फिंच ने कहा, विराट की पारी असाधारण थी

एडिलेड टी-20 : फिंच ने कहा, विराट की पारी असाधारण थी

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने एडिलेड में खेले गए पहले टी-20 में विराट कोहली की नाबाद 90 रनों की पारी की जमकर तारीफ की। विराट ने एडिलेड में अपने टी-20 करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इसी के साथ विराट के खाते में अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 10 अर्द्धशतक हो गए हैं, जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। रोहित शर्मा और युवराज सिंह के खाते में 8 अर्द्धशतक हैं। वनडे के अलावा कोहली टी-20 में भी शानदार फॉर्म में हैं। पिछली 10 टी-20 पारियों में विराट ने 139.89 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्द्धशतकीय पारी शामिल है।

फिंच ने कहा, 'हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन कोहली की पारी शानदार थी। बल्लेबाजी करते हुए पिच स्पिन लेने लगी जिससे हम सभी हैरान हो गए। हमारे पास जेम्स फॉकनर को लेकर 8 बल्लेबाज टीम में थे, लेकिन हमारी हार हुई।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। 29 साल के फिंच के आउट होने के बाद कोई भी मेजबान बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। टीम इंडिया के 188 रन के स्कोर पर फिंच ने कहा, 'हमने गेंदबाजी अच्छी की, लेकिन 10-15 रन ज्यादा दे दिए। 170 रन का लक्ष्य आसान होता।'