यह ख़बर 11 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किसी की नकल करना पसंद नहीं : उन्मुक्त चंद

खास बातें

  • आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने कहा कि उन्हें किसी क्रिकेटर की तरह खेलना पसंद नहीं है, क्योंकि वह अपने नक्शेकदम पर चलने की धारणा पर विश्वास करते हैं।
बेंगलुरु:

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने कहा कि उन्हें किसी क्रिकेटर की तरह खेलना पसंद नहीं है, क्योंकि वह अपने नक्शेकदम पर चलने की धारणा पर विश्वास करते हैं।

यह पूछने पर कि क्या वह खुद को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तरह बनाना चाहते हैं, दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त ने कहा, मैं खुद को अपने ऊपर ही ढालना चाहता हूं। उन्मुक्त ने कहा कि भारत (ए) के आगामी न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी के लिए वह कई सीनियर क्रिकेटरों से बात कर रहे हैं। टीम को इस दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। उन्मुक्त ने कहा, मैंने कई सीनियर खिलाड़ियों से बात की है। मैंने विराट कोहली से भी बात की, जिससे मदद मिली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com