INDvsENG: डबल सेंचुरी बनाकर कमाल कर रहे विराट कोहली, 2016 में चार शतक बनाए जिसमें से तीन दोहरे..

INDvsENG: डबल सेंचुरी बनाकर कमाल कर रहे विराट कोहली, 2016 में चार शतक बनाए जिसमें से तीन दोहरे..

विराट कोहली ने इस साल अब तक चार शतक जमाए हैं (फाइल फोटो)

कप्‍तान बनने के बाद विराट कोहली बल्‍ले से जबर्दस्‍त प्रदर्शन कर रहे है. खासकर वर्ष 2016 में तो वे जिस तरह से बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि विकेट पर निगाह जमने के बाद बड़ी पारियां खेलने की आदत उन्‍होंने डाल ली है. कप्‍तान बनने के बाद अब उन्‍होंने गजब की परिपक्‍वता दिखाते हुए शतक को दोहरे शतक और दोहरे शतक को इससे भी बड़े स्‍कोर (हो सकता है भविष्‍य में उनके बल्‍ले से तिहरा शतक भी निकले) में बदलना सीख लिया है.

वर्ष 2016 विराट के लिए महत्‍वपूर्ण वर्ष साबित हुआ है. इस साल टीम इंडिया के कप्‍तान के बल्‍ले से केवल चार शतक निकले हैं, जिसमें से तीन दोहरे शतक हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्‍ट में 167 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के बाद विराट ने मुंबई में न केवल दोहरा शतक जमाया बल्कि टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई. इससे पहले भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में दोहरा शतक बनाया था. अपने टेस्‍ट करियर का पहला दोहरा शतक उन्‍होंने इसी वर्ष वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में बनाया था. तब उन्‍होंने  283 गेंद पर 24 चौकों की मदद से पूरे 200 रन बनाए थे

विराट कोहली के इससे पहले के 14 टेस्‍ट शतकों पर नजर
 

 रन        विरुद्ध   वर्ष        स्‍थान
211 न्‍यूजीलैंड 2016   इंदौर
200  वेस्‍टइंडीज2016   नॉर्थ साउंड
167   इंग्‍लैंड  2016   विशाखापट्टनम
169 ऑस्‍ट्रेलिया2014 मेलबर्न
147   ऑस्‍ट्रेलिया2015सिडनी
141     ऑस्‍ट्रेलिया 2014  एडिलेड
119   द.अफ्रीका2013जोहानिसबर्ग
116     ऑस्‍ट्रेलिया 2012एडिलेड
115     ऑस्‍ट्रेलिया  2014 एडिलेड
107    ऑस्‍ट्रेलिया 2013चेन्‍नई
105* न्‍यूजीलैंड2014वेलिंगटन
103 न्‍यूजीलैंड2012 बेंगलुरू
103   इंग्‍लैंड 2012नागपुर
103  श्रीलंका2015 गॉल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com