यह ख़बर 10 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वनडे रैंकिंग में दोबारा नंबर एक बने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

फाइल फोटो

दुबई:

भारत के विराट कोहली ने एशिया कप की समाप्ति के बाद आज जारी आईसीसी की खिलाड़ियों की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया।

एशिया कप से पहले कोहली नंबर एक पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से दो रेटिंग अंक पीछे थे।

कोहली ने टूर्नामेंट की तीन पारियों में 189 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन टूर्नामेंट की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। इस शृंखला से कोहली को 12 रेटिंग अंक मिले जिससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान पर नौ रेटिंग अंक की बढ़त बना ली है।

बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी के बाद कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 886 रेटिंग अंक हासिल कर लिए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 48 और पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन की पारी के बाद उनके 881 रेटिंग अंक रह गए। कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

कोहली पिछली बार जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला से ठीक पहले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली के अलावा शिखर धवन तीन स्थान के फायदे से आठवें, रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से 22वें जबकि रविंद्र जडेजा 12 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।