दिन-रात का टेस्ट बड़ा कदम, उम्मीद है सफल रहेगा : विराट कोहली

दिन-रात का टेस्ट बड़ा कदम, उम्मीद है सफल रहेगा : विराट कोहली

विराट कोहली (फाइल फोटो)

नागपुर:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा सीरीज का एडिलेड में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिन-रात का कराने के प्रयोग का स्वागत किया।

गुलाबी गेंद को लेकर सोच
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पूर्व कोहली ने पत्रकारों से कहा, मैंने सुना है कि कुछ खिलाड़ी गुलाबी गेंद से खेलने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें सिर्फ यही चिंता है कि रात के समय गेंद को पकड़ना मुश्किल होगा। दिन में यह ठीक है और रात में भी ठीक ही होगा, लेकिन जब फ्लडलाइट चालू नहीं होगी और सूर्यास्त हो रहा होगा, तब उन्हें लगता है कि मुश्किल होगी।

ऐतिहासिक होगा यह टेस्ट
उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक टेस्ट होगा। टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की दिशा में यह बड़ा कदम है। उम्मीद है कि यह कामयाब होगा। मुझे उम्मीद है कि यह भी एक विकल्प हो सकेगा। उम्मीद है कि इससे खेल बेहतर होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि दोनों टीमें इस तरह का आधिकारिक टेस्ट खेलने पर राजी हो गईं। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को श्रेय जाता है। कोहली ने यह भी कहा कि एक बार चलन शुरू होने पर क्रिकेटर दिन रात के टेस्ट खेलना चाहेंगे क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने का जरिया हो सकता है।