अब गुरु राहुल द्रविड़ की शागिर्दी में क्रिकेट के नए गुर सीखेंगे विराट कोहली!

अब गुरु राहुल द्रविड़ की शागिर्दी में क्रिकेट के नए गुर सीखेंगे विराट कोहली!

अभ्यास के दौरान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली

नई दिल्ली:

गुरु राहुल द्रविड़ और शागिर्द विराट कोहली। जी हां, माजरा कुछ ऐसा ही है। दरअसल टेस्ट कप्तान विराट कोहली इंडिया-ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ दूसरे अनऑफ़िसियल टेस्ट मैच में खेलेंगे। राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं तो चेतेश्वर पुजारा कप्तान।

विराट कोहली श्रीलंका जाने के पहले अपने हुनर को अच्छी तरह मांझ लेना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ से अच्छा सलाहकार उन्हें कौन मिल सकता था। द्रविड़ भी कोहली के फ़ैसले से बेहद खुश हैं।

"बड़ी अच्छी बात है कि कोहली खेल रहे हैं। उन्होंने मुझसे तीन हफ़्ते पहले बात की थी। वे कम से कम एक मैच में खेलना चाहते थे।

श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेलने के पहले वे अभ्यास चाहते थे। राहुल द्रविड ने कहा, हम उनके निर्णय से खुश हैं।

चेन्नई का मौसम और एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच भी श्रीलंका की तरह है। लिहाज़ा इससे बेहतर अभ्यास का मौक़ा
कोहली को नहीं मिल सकता था। श्रीलंका में भारत को तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 12 अगस्त से है।

हालांकि पिछले एक साल में सात टेस्ट मैचों में कोहली ने चार शतक और एक अर्द्धशतक बनाए हैं और उनका औसत भी 56.84 रहा है।

कोहली ने अपना आख़िरी टेस्ट शतक जनवरी में सिडनी में बनाया था। उसके बाद उन्होंने सिर्फ़ एक टेस्ट खेला।

फरवरी में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 107 रन बनाने के बाद से कोहली शतक नहीं बना पाए हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन औसत रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

26 साल के विराट कोहली को इस बात का अहसास है कि श्रीलंकाई टीम को उनकी जमीन पर हराना कभी आसान नहीं रहा है इसीलिए वे पूरी तैयारी कर श्रीलंका जाना चाहते हैं।