वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के जन्मदिन को बताया- नेशनल हेलिकॉप्टर-डे, जानिए किसने क्या कहा

वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के जन्मदिन को बताया- नेशनल हेलिकॉप्टर-डे, जानिए किसने क्या कहा

वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के वनडे कप्तान एमएस धोनी को जन्मदिन पर हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है। शुभकामना देने का सबका अपना अंदाज भी है। फिर टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने तो धोनी के जन्मदिन को नेशनलहेलीकॉप्टरडे के रूप में टैग किया और 'अनहोनी को होनी' करने में सफल रहने के लिए कामना की। सुरेश रैना ने एक खास वीडियो शेयर किया है। नीचे पढ़िए और देखिए खास वीडियो। सहवाग के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिन तेंदुलकर और अन्य पूर्व व वर्तमान साथी खिलाड़ियों, बॉलीवुड स्टार्स और फैन्स ने इस अवसर पर उन्हें बधाई संदेश दिया।

अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने फिर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान धोनी के खास हेलिकॉप्टर शॉट के संदर्भ में 7 जुलाई को राष्ट्रीय हेलिकॉप्टर दिवस मनाने के लिए कहा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं एमएसधोनी। आप अनहोनी को होनी करते रहो। #NationalHelicopterDay’’
 


पिछले दिनों लंदन में घुटने के ऑपरेशन कराने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं धोनी। आने वाला वर्ष आपके लिए शानदार और खुशियों से भरा हो।’’
 
सुरेश रैना ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह बांसुरी बजा रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘आने वाले हर वर्ष के साथ आपकी चमक और तेज होती रहे। शुभकामनाएं।’’
 
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धोनी। आपको शानदार दिन और ढेर सारी सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, ‘‘सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक और बेजोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’
अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे एमएस।’’
 
गौरतलब है कि एमएस धोनी टीम इंडिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। टीम इंडिया ने उनकी अगुवाई में 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी भी जीती।

धोनी ने अब तक खेले 278 वनडे मैचों में 8918 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 89.27 है। वह वनडे में 9 शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं, जिनमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com