सर्वाधिक छक्के ठोकने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर

एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में सचिन (फाइल चित्र)

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट - टेस्ट मैच, एक-दिवसीय और ट्वेन्टी-20 - में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में 264 के आंकड़े के साथ सचिन तेंदुलकर दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं 411 छक्के ठोकने वाले पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी, जिन्होंने कुल 466 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 455 पारियों में 33 बार नॉटआउट रहते हुए 24.19 की औसत से 10,210 रन बनाए, जिनमें 11 शतक और 47 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 981 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 41 बार शून्य पर आउट हुए...

इस सूची में 354 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल, जिन्होंने कुल 388 अंतरराष्ट्रीय मैचों (टेस्ट, वन-डे, टी-20 मिलाकर) की 457 पारियों में 29 बार नॉटआउट रहते हुए 38.96 की औसत से 16,675 रन बनाए, जिनमें 37 शतक और 89 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 2,105 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 39 बार शून्य पर आउट हुए...

सूची में तीसरा नाम है श्रीलंका के तूफानी सलामी बल्लेबाज और कप्तान रहे सनत जयसूर्या का, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 352 छक्के जड़े... उन्होंने कुल 586 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 651 पारियों में 35 बार नॉटआउट रहते हुए 34.14 की औसत से 21,032 रन बनाए, जिनमें 42 शतक और 103 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 2,486 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 53 बार शून्य पर आउट हुए...

न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मेककुलम इस लिस्ट में 281 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने कुल 363 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 391 पारियों में 43 बार नॉटआउट रहते हुए 33.10 की औसत से 11,520 रन बनाए, जिनमें 13 शतक और 64 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 1,192 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 28 बार शून्य पर आउट हुए...

पांचवें नंबर पर सचिन तेंदुलकर के बाद सूची में 262 छक्कों के साथ छठा स्थान हासिल किया है, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने, जिन्होंने कुल 396 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 429 पारियों में 32 बार नॉटआउट रहते हुए 38.94 की औसत से 15,461 रन बनाए, जिनमें 33 शतक और 81 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 1,866 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 33 बार शून्य पर आउट हुए...

इस सूची में सातवें नंबर पर 261 छक्कों के साथ भारत के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुंच चुके हैं, जिन्होंने अब तक कुल 360 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 372 पारियों में 93 बार नॉटआउट रहते हुए 45.88 की औसत से 12,801 रन बनाए हैं, जिनमें 15 शतक और 79 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 1,115 चौके भी लगाए हैं, और कुल मिलाकर 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं...

सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में आठवें नंबर पर हैं 254 छक्के ठोकने वाले दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस, जिन्होंने कुल 514 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 611 पारियों में 97 बार नॉटआउट रहते हुए 49.37 की औसत से 25,380 रन बनाए हैं, जिनमें 61 शतक और 149 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 2,436 चौके भी लगाए हैं, और कुल मिलाकर 31 बार शून्य पर आउट हुए हैं...

इस सूची में नौवां स्थान मिला है 247 छक्के मारने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को, जिन्होंने कुल 424 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 488 पारियों में 40 बार नॉटआउट रहते हुए 41.46 की औसत से 18,575 रन बनाए, जिनमें 38 शतक और 107 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 2,022 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 29 बार शून्य पर आउट हुए...

सूची में 246 छक्कों के साथ दसवें स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, जिन्होंने कुल 560 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 668 पारियों में 70 बार नॉटआउट रहते हुए 45.95 की औसत से 27,483 रन बनाए, जिनमें 71 शतक और 146 अर्द्धशतक शामिल हैं... उन्होंने 2,781 चौके भी लगाए, और कुल मिलाकर 39 बार शून्य पर आउट हुए...

वैसे, अलग-अलग कर देखा जए तो सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर में 463 एक-दिवसीय मैच खेले हैं, जिनकी 452 पारियों में उसने 41 बार नाबाद रहकर 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए... इन 452 पारियों में से 49 बार सचिन तेंदुलकर ने 100 या उससे अधिक रन बनाए, और इसके अतिरिक्त 96 बार वह 50 और 99 रनों के बीच रहा...

दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में भी 33 बार नाबाद रहकर 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए, जिनमें 51 शतक और 68 अर्द्धशतक शामिल रहे...

इन्हीं आंकड़ों में सचिन तेंदुलकर का एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी जोड़ लें, तो इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 664 मैचों की 782 पारियों में 74 बार नाबाद रहकर 48.53 की औसत से 34,357 रन बनाए, जिनमें 100 शतक और 164 अर्द्धशतक शामिल हैं...

वैसे, उनके द्वारा लगाए गए चौकों की संख्या भी निश्चित रूप से 4,076 से ज़्यादा है, लेकिन सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक अन्य मजेदार तथ्य यह है कि वह अपने पूरे करियर में कुल 34 बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं, यानि 34 बार सचिन तेंदुलकर शून्य पर आउट हुए...

वैसे एक बात और भी गौर करने लायक है कि सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 28 बार 90 से 99 रन के स्कोर के बीच पैवेलियन लौटे, जो अपने आप में विश्वरिकॉर्ड है... दरअसल, सचिन तेंदुलकर के नाम 'शतकों के शतक' समेत कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) के बल्लेबाज़ी औसत (99.94) के रिकॉर्ड की तरह कभी नहीं टूट पाएंगे...

सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों में एक और बात भी गौर करने लायक है... कुल 782 पारियों में से 264 पारियां ऐसी हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर ने 50 या उससे अधिक रन बनाए... यानि अपने करियर की 33.75 प्रतिशत पारियों में वह 50 रन से आगे पहुंचा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बल्लेबाजी में किए इन सभी कारनामों इस सबके अलावा, इकलौते टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिले एक विकेट को जोड़ लें, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 664 मैचों की 416 पारियों में गेंदबाजी कर सचिन तेंदुलकर ने 201 विकेट भी लिए हैं, और अपने अविस्मरणीय करियर में एक और 'दोहरा शतक' जड़ा है...