पाक के युवा तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे वसीम अकरम

पाक के युवा तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे वसीम अकरम

कराची:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम अब पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाजों को गुर सिखाएंगे। कराची में आयाोजित होने वाले 12 दिवसीय अभ्यास शिविर में अकरम पाक के सर्वश्रेष्ठ 12 तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को उन 12 तेज गेंदबाजों के नाम का ऐलान किया जो एक अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम में इस शिविर में भाग लेंगे। इन गेंदबाजों में मीर हमजा, अहमद जमाल, मजीद अली, ताज वली, अहमद बट, आमिर यामिन, अजीजुल्लाह, मोहम्मद इरफान, समीन गुल, अल्ताफ खान, बिलावल और जिया उल हक शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन गेंदबाजों का चयन पाकिस्तान में इसी महीने कई दौर के ट्रायल के बाद किया गया। सूत्रों के अनुसार अकरम की फीस का भुगतान सीधे प्रायोजक करेंगे।