यह ख़बर 16 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

फिक्सिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी : राजस्थान रॉयल्स

खास बातें

  • राजस्थान रॉयल्स की कॉ-ऑनर शिल्पा शेट्टी द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस वक्त हमारे पास पूरे तथ्य नहीं हैं और हम किसी भी बात की पुष्टि करने की हालत में नहीं हैं। इस मामले में हम बीसीसीआई के संपर्क में हैं।
नई दिल्ली:

आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत और दो अन्य खिलाड़ियों की गिरफ्तारी पर राजस्थान रॉयल्स की कॉ-ऑनर शिल्पा शेट्टी ने स्टेटमेंट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि हमको सूचना दी गई है कि हमारे तीन खिलाड़ियों को मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जांच के लिए बुलाया गया है।

खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से हम हैरान हैं। इस वक्त हमारे पास पूरे तथ्य नहीं हैं और हम किसी भी बात की पुष्टि करने की हालत में नहीं हैं। इस मामले में हम बीसीसीआई के संपर्क में हैं। हम इस मामले की जांच में पूरी तरह से मदद करेंगे। राजस्थान रॉयल्स का प्रबंधन खेल की भावना के खिलाफ किसी भी बात को बिल्कुल सहन नहीं करेगा। फिक्सिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
- यह भी ज़रूर पढ़ें -
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
* IPL में स्पॉट फिक्सिंग : श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ी, 11 बुकी गिरफ्तार
* भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, जांच करवाएंगे : बीसीसीआई प्रमुख
* स्पॉट फिक्सिंग : परिजनों ने कहा, फंसाया गया है चंदीला को
* आइए जानते हैं, क्या होती है स्पॉट फिक्सिंग...?
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज तथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सदस्य शांताकुमारन श्रीसंत को टीम के दो अन्य खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस ने टूर्नामेंट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार किया है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com