... तो महान ब्रेडमैन और लारा को भी पीछे छोड़ देते सहवाग

... तो महान ब्रेडमैन और लारा को भी पीछे छोड़ देते सहवाग

नई दिल्‍ली :

वैसे तो वीरेंद्र सहवाग के नाम पर क्रिकेट का ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसके नजदीक पहुंचकर भी न बना पाने का मलाल उन्‍हें ताउम्र रहेगा। दरअसल,  दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में सहवाग तूफानी बल्‍लेबाजी करते हुए तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। दो तिहरे शतक वे पहले ही अपने नाम पर दर्ज करा चुके थे। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को इस बात की पूरी उम्‍मीद थी क‍ि वीरू तीन तिहरे शतक पूरे कर अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करा लेंगे जिसे महान डॉन ब्रेडमैन और ब्रायन लारा भी नहीं बना सके हैं।  मैच में सहवाग का स्‍कोर जैसे ही 280 रन के पार हुआ, उनके हर स्‍ट्रोक पर स्‍टेडियम 'वीरू-वीरू' की आवाज से गूंजने लगा। लेकिन 293 के स्‍कोर पर वे ऐसी गलती कर बैठे जिसका अफसोस उन्‍हें हमेशा रहेगा। करिश्‍माई ऑफ स्पिनर मुरलीधरन की गेंद को उड़ाने के चक्‍कर में वे उन्‍हीं के हाथों में कैच थमा बैठे। सहवाग के आउट होते ही पूरे स्‍टेडियम में मानो सन्‍नाटा पसर गया। सहवाग ने अपनी इस पारी में 254 गेंदों का सामना करते हुए 40 चौकों और सात छक्‍कों की मदद से 293 रन बनाए।

बेहद नजदीक पहुंचकर भी रिकॉर्ड से रह गए दूर
सहवाग इस पारी में यदि सात रन के अंतर से तिहरा शतक नहीं चूकते तो टेस्‍ट क्रिकेट  तीन तिहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज होते। डॉन ब्रेडमैन और सर्वाधिक टेस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रायन लारा भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं।

सहवाग टॉप-5 टेस्‍ट पारियां

319 बनाम दक्षिण अफ्रीका: चेन्‍नई (26 मार्च 2008 )
309  बनाम पाकिस्‍तान:  मुल्‍तान (28 मार्च 2004)
293 बनाम श्रीलंका : मुंबई (2 दिसंबर 2009)
254 बनाम पाकिस्‍तान: लाहौर (13 जनवरी 2006)
201*बनाम :गाले (31 जुलाई 2008 ) 

ये खबरें भी पढ़ें-

छक्के मारने के लिए मशहूर दो तूफानी भारतीय बल्लेबाज, जिनसे खौफ खाते थे गेंदबाज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

B'day Special : तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की दस सबसे जुदा बातें