वर्ल्ड कप QF2: बांग्लादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई भारत ने

भारत द्वारा दिए गए 303 रनों के पहाड़-जैसे विजय लक्ष्य का पीछा करती बांग्लादेशी टीम दबाव कतई नहीं झेल पाई, और 45 ओवर में कुल 193 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश को 109 रन से हराकर भारत ने अगले गुरुवार, 26 मार्च को सिडनी में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में खेलने का हक हासिल कर लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।

आज के मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट उमेश यादव ने चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी तथा रवींद्र जडेजा ने दो-दो व मोहित शर्मा ने एक विपक्षी खिलाड़ी को पैवेलियन लौटाया। बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन 35 रन के योग के साथ सबसे बड़े स्कोरर रहे।

इससे पहले, भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाया, और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के मेलबर्न में खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतक और सुरेश रैना के अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 302 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तसकीन अहमद सफलतम गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर रोहित समेत तीन भारतीय बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। उनके अलावा शाकिब अल हसन, रुबेल हुसैन और मशरफे मुर्तजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारत का छठा विकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था, जब उन्हें छह रन के निजी स्कोर पर तसकीन अहमद की गेंद पर नासिर हुसैन ने कैच आउट किया। उससे कुछ ही देर पहले, तसकीन अहमद को एक ऐसा कारनामा करने का सौभाग्य मिला था, जिसका इंतज़ार काफी देर से उनकी टीम कर रही थी, लेकिन तब तक भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार शतक के रूप में टीम इंडिया को बेहद महत्वपूर्ण योगदान दे चुके थे। मात्र 126 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए 137 रनों के निजी योग पर तसकीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले, एक वक्त पर लड़खड़ाती दिखने लगी भारतीय पारी को संवारने का काम रोहित ने किया।

इससे पहले, टीम इंडिया का चौथा विकेट अर्द्धशतकवीर सुरेश रैना का गिरा था, जिन्होंने 57 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाने के साथ-साथ चौथे विकेट के लिए रोहित के साथ 122 रनों की महत्वपूर्ण साझीदारी की, और फिर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम को कैच थमाया। इससे पहले, रोहित-रैना भगीरथ प्रयत्नों से बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय पारी काफी हद तक संभल गई थी। रोहित ने अपने वन-डे करियर के सातवें शतक के लिए 108 गेंदें खेंलीं और 10 चौकों के अलावा एक शानदार छक्का भी लगाया, जबकि रैना ने करियर के 35वें अर्द्धशतक के लिए 46 गेंदों का सामना किया, और इस दौरान पांच चौके और एक छक्का ठोका।

इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की थी, लेकिन 17वें और 18वें ओवर में जल्दी-जल्दी शिखर धवन और विराट कोहली आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा ने संभलकर खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया ही था कि तभी उनका साथ दे रहे अजिंक्य रहाणे भी 28वें ओवर में पैवेलियन लौट गए। रहाणे को तसकीन अहमद की गेंद पर शाकिब अल हसन ने कैच किया था।

रोहित शर्मा ने अपने अर्द्धशतक के लिए पांच चौके और एक छक्का लगाया था, और उससे पहले वह शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 75, दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 4 और तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 36 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे।

इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ बेहद सधी हुई शुरुआत करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने पहले 15 ओवर में नई गेंद की चमक तो कुंद कर दी थी, लेकिन उसके बाद जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर गए थे। पहले पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन स्टंप कर दिए गए, और फिर सिर्फ आठ ही गेंद के बाद विराट कोहली भी चलते बने। शिखर धवन पारी के 17वें ओवर में 50 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से बनाए 30 रन के निजी स्कोर पर शाकिब अल हसन की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों स्टंप किए गए, और उसके बाद उपकप्तान विराट कोहली मैदान में आए, लेकिन वह कुल आठ गेंदों का सामना कर तीन रन बनाने के बाद रुबेल हुसैन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमा, लेकिन सधा हुआ खेल दिखाया और सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा तथा शिखर धवन ने पहले 15 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 72 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों की सावधानी की मिसाल इस तथ्य से समझी जा सकती है कि 4.50 की औसत से खेलते हुए उन्होंने कुल मिलाकर सात चौके और सिर्फ एक छक्का ठोका।