यासिर शाह करेंगे बैन के ख़िलाफ़ अपील

यासिर शाह करेंगे बैन के ख़िलाफ़ अपील

डोपिंग के आरोप में यासिर शाह पर लगा है बैन

नई दिल्‍ली:

पाकिस्तान के लेग-स्पिनर यासिर शाह ने अपनी गेंदबाज़ी पर लगे बैन के ख़िलाफ़ आईसीसी में अपील करेंगे। 29 साल के स्टार पाकिस्तानी गेंदबाज़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आईसीसी में अपील करेंगे। पीसीबी ने कहा कि यासिर को अपील करने का हक़ है और वो इसी अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पीसीबी ने ये भी कहा कि यासिर आईसीसी में अपना पक्ष रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें सभी कानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी। यासिर को आईसीसी के एंटी-डोपिंग एक्ट के तहत क्रिकेट से बाहर का रास्ता आईसीसी ने दिखाया है। अगर यासिर पर डोपिंग का आरोप साबित होता है तो वो तीन से चार साल तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यासिर ने डोपिंग की वजह से बैन लगने के बाद पीसीबी के सामने सफ़ाई दे चुके हैं। यासिर ने कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी की ब्लेड-प्रेशर की दवा को अपनी दवा समझकर खा लिया जिसकी वजह से उनके खून में प्रतिबंधित दवा मिली। यासिर ने कम समय में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 12 टेस्ट में 76 विकेट लिए। वही 15 वनडे में भी यासिर के नाम 18 विकेट हैं।