नींद ने तोड़ा पाकिस्तान के युवा स्पिनर का सबसे बड़ा सपना

नींद ने तोड़ा पाकिस्तान के युवा स्पिनर का सबसे बड़ा सपना

जफर गौहर (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर जफर गौहर ने इंग्लैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में डेब्यू का सुनहरा मौका गंवा दिया, क्योंकि वह सोमवार रात नींद से नहीं जाग पाए।

गौहर को लगातार फोन करते रहे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गौहर को सोमवार रात अबुधाबी भेजने के लिए वीजा और सुरक्षा मंजूरी ले ली गई थी। सूत्रों ने कहा, 'लेकिन हम लगातार उसके लिए फोन करते रहे कि वह तुरंत हवाई अड्डे पहुंचकर उपलब्ध उड़ान पकड़े। वहां बोर्ड अधिकारी उसे यात्रा संबंधी दस्तावेज सौंप देता, लेकिन उसने फोन का जवाब ही नहीं दिया। बाद में हमें पता चला कि वह सो गया था और इसलिए उसने फोन नहीं उठाया।'

गौहर को यासिर शाह के बैकअप के तौर पर चुना गया
उन्होंने कहा, 'सारी औपचारिकताएं आधी रात तक पूरी कर ली गई थीं। हमने योजना बनाई थी कि वह सुबह तक अबुधाबी पहुंच जाएगा ताकि पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहे।' गौहर को लेग स्पिनर यासिर शाह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल होने के लिए भेजा गया है। यासिर पीठ दर्द के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौहर ने गंवाया सुनहरा मौका
पाकिस्तानी टीम में जुल्फिकार बाबर के रूप में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर है और ऐसे में गौहर के पास धीमी पिच पर टेस्ट डेब्यू का सुनहरा मौका था। एक अन्य युवा लेग स्पिनर शाहजैब अहमद को भी अबुधाबी का वीजा नहीं होने के कारण मौका गंवाना पड़ा। सूत्रों ने कहा, 'हमने कराची में शाहजैब से भी संपर्क किया कि अगर उसके पास वीजा हो तो उसे तुरंत अबुधाबी भेजा जा सके लेकिन उसके पास भी वीजा नहीं था।'