पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

यूनुस ने वनडे मैचों में अब तक सात शतक और 48 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए हैं (AFP फोटो)

अबु धाबी:

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वन क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला डे-नाइट मैच उनका आखिरी मैच होगा।

मीडिया के लिए जारी किए गए एक बयान में यूनुस ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है कि वह कब संन्यास ले। यूनुस ने कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से कब संन्यास लेना है, खुद इसका फैसला लेने में सक्षम रहा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैरान करने वाले एक कदम में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद से वनडे मैचों के लिए यूनुस को नजरअंदाज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए उन्हें वापस टीम में जगह दी। 37 साल के खिलाड़ी ने कुल 265वें वन डे मैच खेले हैं। उन्होंने करीब 16 साल पहले फरवरी 2000 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ पर्दापण किया था। अंतिम मैच से पहले यूनुस ने एकदिवसीय मैचों में अब तक सात शतकों और 48 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए हैं।