यह ख़बर 22 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बीसीसीआई ने युवी-गंभीर को दिखाया बाहर का रास्ता, भुवी को मिली तरक्की

भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के दौरान (फाइल चित्र)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले साल तक 'बी' ग्रेड में रहे हरफनमौला युवराज सिंह और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को वर्ष 2014-15 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की श्रेणी से पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जबकि मेरठ के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को तरक्की देकर 'ए' ग्रेड में शामिल कर लिया गया है।

भुवनेश्वर कुमार इस वक्त भले ही अनफिट होकर ऑस्ट्रेलिया से लौट आए हैं, लेकिन बीसीसीआई का नया कॉन्ट्रेक्ट उनके लिए खुशियां लाया है, और अब वह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उपकप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन के साथ 'ए' ग्रेड में रख लिए गए हैं, जिन्हें हर वर्ष एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।

'बी' ग्रेड में अनुबंधित खिलाड़यों को बीसीसीआई 50 लाख रुपये का प्रतिवर्ष भुगतान करता है, और इस सूची में इस बार प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू और मोहम्मद शामी शामिल हैं।

पिछले साल 'सी' ग्रेड में रहे अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, आर विनय कुमार और मोहित शर्मा ने अपनी जगह बनाए रखी है, जबकि वरुण एरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी, पंकज सिंह, धवल कुलकर्णी, परवेज़ रसूल, अक्षर पटेल, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और केएल राहुल को बीसीसीआई ने पहली बार कॉन्ट्रेक्ट देते हुए इस ग्रेड में शामिल किया है। इस ग्रेड में पिछले साल दिनेश कार्तिक और जयदेव उनादकट भी थे, जिन्हें इस बार अनुबंधित नहीं किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, उल्लेखनीय है कि स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज़ गेंदबाज ज़हीर ख़ान को पिछले दो साल से अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है।