यहां मंदिर और मयखाना है अगल-बगल, इधर श्रद्धालुओं का भजन-कीर्तन, उधर शराबियों की गाली-गलौज

यहां मंदिर और मयखाना है अगल-बगल, इधर श्रद्धालुओं का भजन-कीर्तन, उधर शराबियों की गाली-गलौज

प्रतीकात्मक चित्र

देश का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश के एक शहर मुरैना में देवस्थल की बगल में शराब का ठेका चलाने का मामला सामने आया है। यहां एक तरफ मंदिर में जहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हैं, तो दूसरी ओर शराब के नशे में धुत्त शराबी बकझक और गाली-गलौज करते हैं।
 
यह मंदिर मुरैना बस स्टैंड परिसर में बनी है, जहां मंदिर और बाकी दुकानों के साथ ही शराब के ठेके भी हैं। लोगों का कहना है इस मंदिर के पास स्थित शराब के ये ठेके अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं।
 
मंदिर आने से कतराने लगे हैं श्रद्धालु
मुरैना शहर में कमोबेश यही हालात बेरियल चौराहे पर भी है। यहां एक हनुमान मंदिर है, जिससे थोड़ी ही दूरी पर अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके हैं। लोगों की शिकायत है कि पीने वाले सुबह से देर रात तक शराब के ठेके पर आते हैं और फिर वहीं पर शराब पीकर उधम मचाने लगते हैं।

इससे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने में भी अब लोग कतराने लगे हैं। केवल यही नहीं, इन मंदिरों में नियुक्त कई पुजारी भी यहां पूजा-अर्चना करना छोड़ चुके हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com