उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए लॉन्च हुआ मोबाइल एप

उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए लॉन्च हुआ मोबाइल एप

फाइल फोटो

उज्जैन:

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में अप्रैल-मई में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की जानकारी अब मोबाइल पर आसानी से मिल सकेगी, क्योंकि सिंहस्थ पर केंद्रित मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस मोबाइल एप का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में किया।

इस मोबाइल एप में स्नान की तिथियां, उज्जैन, सिंहस्थ की जानकारियों के साथ-साथ यहां पहुंचने, ठहरने, होटल, लॉज, धार्मिक स्थलों, मौसम, आपातकालीन सेवा आदि की जानकारी भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन प्रवास के दौरान कई विकास कार्यो का लोकापर्ण भी किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कॉल सेंटर पहले ही हो चुकी हैं शुरू
सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए कॉल सेंटर बहुत पहले से ही शुरू हो चुका है। इस कॉल सेंटर का नंबर 1100 है। इस कॉल सेंटर से सिंहस्थ के संदर्भ में हर प्रकार की जानकारी हासिल की जा सकती है। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इतना ही नहीं सिंहस्थ मेला कार्यालय जल्द ही 'मिस्ड कॉल सुविधा' शुरू करेगा। इस सुविधा में मिस्ड कॉल करने पर फोन सिंहस्थ लिंक से जुड़ जाएंगा।