500 और 1000 के नोट पर बैन : परेशान न हों, इन 10 बातों की जानकारी आपकी चिंता दूर कर देगी

500 और 1000 के नोट पर बैन : परेशान न हों, इन 10 बातों की जानकारी आपकी चिंता दूर कर देगी

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के बाद अब बैंकों में सभी जमा या निकासी वीडियो कैमरे के दायरे में होंगी. इसलिए रिजर्व बैंक ने लोगों को सावधानीपूर्वक वैध पैसे जमा कराने की सलाह दी है. ताकि किसी दूसरे का काला धन, अन्‍य लोगों के माध्‍यम से सफेद करने की कोशिशों पर नियंत्रण किया जा सके.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट पर पाबंदी लगी है. नए डिजाइन और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ 500 रुपये के नोट 10 तारीख से चलन में आ जाएंगे.

  2. 10 तारीख से ही 2000 रुपये के नए नोट भी चलन में आ जाएंगे. कुछ समय बाद 1000 रुपये के नए नोट बाजार में आएंगे, लेकिन तारीख अभी तय नहीं.

  3. अगले 50 दिनों तक यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर  इन 500 और 1000 रुपये के नोटों को आप बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं.

  4. 2000 रु के नए नोट में नैनो चिप लगे हैं. इससे नोटों की सैटेलाइट से निगरानी संभव है. इससे एक जगह भारी संख्या में नोट जमा हो, वो पता चल जाएगा. हालांकि चिप लगाए जाने को लेकर आरबीआई ने पुष्टि नहीं की है.

  5. 9 और 10 नवंबर को चेक जारी करने या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने पर कोई रोक नहीं है.

  6. आपके पास जितने भी 500 और 1000 के नोट हैं उसे बैंक या डाकघर में 10 तारीख से जमा करा सकते हैं. इसमें जमा करने की कोई सीमा तय नहीं है.

  7. किसी दूसरे का पैसा जमा करने की कोशिश न करें, सभी बैंकों में वीडियोग्राफी और जमा करने वाले की पूरी जानकारी ली जा रही है, आप फंस सकते हैं

  8. आपके पास कानूनी तौर पर जुटाए 500 और 1000 रुपये के नोट बैंक या डाकघर में जमा कराने पर कोई पाबंदी नहीं है. बस मौजूदा नोट को नए नोट या 100 के नोट में तब्दील करने की एक दिन की अधिकतम समयसीमा 4000 रुपए रखी गई है.

  9. कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.

  10. इस पूरी प्रक्रिया में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये अव्यवस्था जल्द खत्म होगी.