बिहार चुनाव में शानदार जीत के बाद नीतीश और लालू की कही दस खास बातें

बिहार चुनाव में शानदार जीत के बाद नीतीश और लालू की कही दस खास बातें

जीत की खुशी में गले मिलते लालू और नीतीश

नई दिल्ली: बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली शानदार जीत पर नीतीश कुमार और लालू यादव गले मिले और जमकर जश्न मनाया।

पेश हैं जीत के बाद नीतीश और लालू की कही कुछ खास बातें...

  1. नीतीश : समाज के हर एक तबके ने हमारे लिए वोट किया - दलित, पिछड़ों, सभी ने महागठबंधन को वोट दिया। हमारी सरकार हर किसी के लिए काम करेगी, न कि किसी खास के लिए।

  2. नीतीश : अब यह साफ है कि राष्ट्रीय स्तर पर लोग एक मजबूत विपक्ष चाहते हैं।

  3. नीतीश : लोगों ने उन्हें बांटने वाली कोशिशों को सिरे से नकार दिया।

  4. नीतीश : प्रधानमंत्री और देश भर के तमाम दूसरे नेताओं ने हमें जीत की बधाई दी। चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद हम सकारात्मक रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं। आशा है केंद्र हमें मदद करेगा।

  5. लालू : मैं बेधड़क बोलता हूं, नीतीश थोड़े शर्मीले हैं। बिहार की जनता ने उड़ती चिड़ि‍या को हल्‍दी लगा दी।

  6. लालू : बिहार के नतीजे का राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक असर पड़ेगा। बिहार ने पूरे देश को एक नई दिशा दी है। हम बिहार को राष्ट्रीय मानचित्र पर ले आए।

  7. लालू : देश भर का दौरा करेंगे और मोदी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करेंगे। देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ एक आंदोलन खड़ा करेंगे।

  8. लालू : यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत की शुरुआत है।

  9. लालू : इन चुनावों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश की गई, लेकिन बिहार के लोगों ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया।

  10. लालू : इस जीत के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। छठ के बाद हम पहले विकास की हकीकत जानने लालटेन लेकर वाराणसी (पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र) जाएंगे।