कैंसर से जूझ रहे हैं संगीतकार आदेश श्रीवास्तव, हालत नाजुक

कैंसर से जूझ रहे हैं संगीतकार आदेश श्रीवास्तव, हालत नाजुक

संगीतकार आदेश श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

मुंबई:

कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड संगीतकार आदेश श्रीवास्तव यहां के एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक है। 48 साल के संगीतकार कैंसर के इलाज के लिए पिछले 41 दिनों से अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं।

आदेश के साले और प्रसिद्ध संगीतकार ललित पंडित ने कहा, 'आदेश पिछले 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। उनका कैंसर फिर से पनप गया है। यह तेजी से बढ़ रहा है। इस समय उनकी हालत नाजुक है। अमेरिका से लाए गए नए तकनीक वाले इंजेक्शन से उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'ब्लड प्लेटलेट्स कम हैं जिनसे सर्जरी की संभावना कम हो जाती है। डॉक्टर अपना हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।' ललित ने कहा, 'मैं परिवार के साथ अस्पताल में हूं। हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर से जब संपर्क किया गया तब उन्होंने यह कहते हुए ब्यौरे देने से इनकार कर दिया कि परिवार ने निजता का अनुरोध किया है। आदेश 'चलते चलते', 'बाबुल', 'बागबान', 'कभी खुशी कभी गम' और 'राजनीति' सहित कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।