पाकिस्तान में फ़िल्म 'बेबी' को रिलीज़ करने की अक्षय की गुज़ारिश

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार चाहते हैं कि 23 जनवरी को रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'बेबी' को पाकिस्तान में भी रिलीज़ होनी चाहिए। अक्षय कुमार ने कहा, 'सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया और पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद से जूझ रहा है इसलिए इस फ़िल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ होनी चाहिए।'

फ़िल्म 'बेबी' की कहानी आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है और अक्षय कुमार आतंकवाद से लड़ने वाले आर्मी की भूमिका में हैं। फ़िल्म में हाफिज सईद से प्रेरित एक आतंकवादी का किरदार है और इसी लिए इस फ़िल्म पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा और फिल्म वहां रिलीज़ नहीं हो पाई।

अक्षय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे दुख है की फ़िल्म पर पकिस्तान ने प्रतिबंध लगा दिया। ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि यह फिल्म आतंकवाद से लड़ रही है। मैं पाकिस्तान से दरख्वास्त करता हूं की 'बेबी' को पाकिस्तान में रिलीज़ किया जाए और वहां के लोगों को भी दिखाया जाए।

फिलहाल भारत में इस फिल्म को काफी तालियां मिल रही हैं और इससे खुश अक्षय कहते हैं कि 'दर्शकों को मैं धन्यवाद देता हूं और कहता हूं की इस फिल्म को मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि एक भारतीय होने के नाते देखें।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ़िल्म के निर्देशक नीरज पाण्डे ने कहा, 'हमने बहुत उम्मीद लेकर फिल्म नहीं बनाई थी, मगर कहीं न कहीं विश्वास था कि फिल्म की सराहना होगी'। वहीं फिल्म के निर्माता भूषण कुमार कहते हैं की 'हम पहली बार देखकर ही समझ गए थे की यह दर्शकों को आकर्षित करेगी। 'बेबी' ने हमें पैसे के साथ-साथ इज्जत भी दी है।'