‘अकीरा’ में अपने काम पर अनुराग को है गर्व, कहा- 'शुरुआत में ज्यादा रुचि नहीं थी'

‘अकीरा’ में अपने काम पर अनुराग को है गर्व, कहा- 'शुरुआत में ज्यादा रुचि नहीं थी'

अनुराग कश्यप (फाइल फोटो)

मुंबई:

फिल्मों में अभिनय करने के बारे में शुरुआती हिचकिचाहट के बावजूद फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को फिल्म ‘अकीरा’ में अपने किरदार को लेकर गर्व है.

कई फिल्मों में संक्षिप्त रोल किए हैं कश्यप
कश्यप ने इससे पहले ‘देव डी’, ‘लक बाइ चांस’, ‘आइ एम’, ‘तृष्णा’, ‘शागिर्द’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में कैमियो यानी संक्षिप्त रोल किए हैं, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत इस फिल्म में वह एक नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे.

मुरगादास और सोनाक्षी को दिया धन्यवाद
उन्होंने ट्वीट कर एआर मुरगादास और सोनाक्षी सिन्हा को इस अद्भुत अनुभव के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अकीरा में अपने काम को लेकर मैं गौरवान्वित हूं. हालांकि मैं अपने प्रारंभिक दौर में इसको लेकर उतना रुचि नहीं रखता था. मुरगादास और सोनाक्षी आपको धन्यवाद.’

फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं कश्यप
43 वर्षीय कश्यप इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक की काफी सराहना की और कहा कि वह हमेशा अपनी दोस्ती का ध्यान रखते हैं. कश्यप ने ट्वीट किया, 'वास्तव में आप एक गजब के इंसान हैं और आपमें बच्चों जैसा उत्साह भी है. मैं इस दोस्ती को काफी पसंद करता हूं एआर मुरगादास.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com