15 देशों ने भेजे 50 लाख रुपए तब जाकर रिलीज़ हो रही है, 'बेयरफूट टू गोवा'!

मुंबई:

कमर्शियल सिनेमा से हटकर पारिवारिक रिश्ते पर आधारित 'बेयरफूट टू गोवा' कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों से गुज़रकर आख़िरकार भारत में रिलीज़ हो रही है।

दो साल पहले ही बनकर तैयार इस फिल्म को करीब 15 देशों से 238 लोगों ने मदद राशि भजी। निर्देशक प्रवीण मोर्छाले की मानें तो करीब 50 लाख की मदद उन्हें मिल चुकी है और तब कहीं जाकर फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ़ हुआ।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी हाल ही में 'बेयरफूट टू गोवा' की खूब तारीफ की थी। तो एक तरफ जहां फिल्म को खूब सराहा जा रहा है, वहीं फिल्म में बीते वक्त के मशहूर गायक येसूदास का गाना भी चर्चा में है। इस गाने से येसुदास ने 20 साल बाद फिल्मी संगीत में वापसी कर रहे हैं।

रिश्तों की उलझन और परिवार के बीच उतार-चढ़ाव की बारीकियां दर्शाती 'बेयरफूट टू गोवा' 10 अप्रैल यानी इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। 11 शहरों के 40 स्क्रीन पर 'बेयरफूट टू गोवा' रिलीज़ हो रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com