'बिग बॉस 10' में इंग्लिश बोलने वालों को मिली सजा, ट्विटर ने कहा ‘गाली देने वालों को रोको’

'बिग बॉस 10' में इंग्लिश बोलने वालों को मिली सजा, ट्विटर ने कहा ‘गाली देने वालों को रोको’

नई दिल्ली:

'बिग बॉस' के घर में अंग्रेजी में बोलना, चलना और हंसना सब मना है, लेकिन 'बिग बॉस' के तीन प्रतियोगियों से यही गलती हो गई और वीजे बानी, गौरव चोपड़ा और राहुल देव को घर के अंदर अंग्रेजी में बात करने पर सजा दी गई.

सजा के तौर पर इन तीनों प्रतियोगियों को रातभर के लिए कुछ काम दिया गया और फिर वही हुआ हमेशा की तरह ड्रामा, रोना... लेकिन आज ट्विटर पर इसी मुद्दे पर लोगों ने बहस छेड़ दी...    

ट्विटर पर पूर्वी नाम के अकाउंट से यह ट्वीट किया गया कि 'बिग बॉस' में हिंदी और अंग्रेजी से ज्यादा गाली देने वालों को रोकना चाहिए.

पढ़िए, और किसने क्या कहा- वहीं, इससे पहले गुरुवार के दिन 'बिग बॉस' के दो प्रतियोगी लोपामुद्रा राउत और मोनालिसा स्विमसूट में स्वीमिंग पुल के अंदर नजर आईं. जो घर के अंदर ही एक बहस का मुद्दा बन गया. अन्य प्रतियोगियों इन दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें करते दिखे.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com