बाहुबली और बजरंगी भाईजान का बॉक्स ऑफ़िस युद्ध

बाहुबली और बजरंगी भाईजान का बॉक्स ऑफ़िस युद्ध

फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' का एक सीन

मुंबई:

'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' का बॉक्स ऑफ़िस पर युद्ध जारी है, 'बजरंगी भाईजान' ने 10 दिन में दुनिया भर में 425 करोड़ कमाकर 'बाहुबली' को पीछे छोड़ दिया है।

'बजरंगी भाईजान' ने हिन्दुस्तान में अब तक 238 करोड़ का कोरोबार कर लिया है। वहीं 'बाहुबली' ने दुनिया भर में करीब 15 दिनों में 400 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जिस तेज़ी से 'बजरंगी भाईजान' कमाई कर रही है उससे सगता है की ये 'चेन्नई एक्सप्रेस' का 428 करोड़ का रिकॉर्ड भी जल्दी तोड़ देगी और इसका निशाना होगी आमिर ख़ान की 'धूम 3' जो दुनिया भर में अब तक करीब 530 करोड़ कमा चुकी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' सिनेमाघरों में अब तक दर्शकों को लुभा रही है, लेकिन देखना ये है कि दुनिया भर में करीब 620 करोड़ कमाकर चोटी पर बैठी 'पीके' का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाता है या नहीं।