क्या आपको पता है महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत में कौन सी एक चीज समान है?

क्या आपको पता है महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत में कौन सी एक चीज समान है?

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रख चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उनका कोई लक्ष्य नहीं है और वह मंजिल से अधिक यात्रा का आनंद लेना पसंद करते हैं. 'एमएस धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी' में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने बताया, 'धोनी और मुझमें एक चीज सामान्य है और मुझे यह तब महसूस हुआ, जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की. भविष्य को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं. मेरा कोई लक्ष्य नहीं है. मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेता.'

30 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
सुशांत ने यह बात शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा, 'मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है.' 'काय पो चे!' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके सुशांत ने यह भी बताया कि चौथी कक्षा के बाद एक फैंसी कार खरीदना उनका सपना था और कार मिलने के बाद उससे उनका लगाव कम हो गया. फिल्म के बारे में सुशांत ने कहा कि इसमें क्रिकेटर के जन्म से लेकर 2011 के वर्ल्ड कप तक की यात्रा को दिखाया गया है. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 'एम. एस. धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी' 30 सितंबर को रिलीज होगी.

सुशांत सिंह राजपूत के पास अभी 5 फिल्में और हैं
'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद सुशांत के पास 5 फिल्में हैं. इनमें से एक 'राब्ता' की शूटिंग वह पूरी कर चुकी है. इसके अलावा चार अन्य फिल्मों पर काम चल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर सुशांत ने बताया थी कि वह होमी अदजानिया की एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं. इसके अलावा वह जैकलिन फर्नांडिज के साथ धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म कर रहे हैं. फिर वह एक अंतरिक्ष फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में भी नजर आने वाले हैं. एक अन्य खिलाड़ी की बायोपिक में भी वह काम करने वाले हैं.

धोनी के किरदार के लिए नहीं चुने गए थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को लेकर 'स्पेशल 26' और 'बेबी' बेबी जैसी फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे ने अपनी फिल्म 'एमएस धोनी' के लिए मुख्य अभिनेता के तौर पर सुशांत को चुना. इस बारे में उनका कहना था कि अक्षय के लिए एमएस धोनी का किरदार निभाना संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने कहा, 'फिल्म में धोनी के किशोरावस्था से लेकर अब तक के जीवन को दिखाया गया है. ऐसे में 16-17 साल के युवा धोनी का किरदार निभाना अक्षय के लिए संभव नहीं था. इसलिए उन्हें एमएस धोनी का किरदार नहीं दिया गया.'

(इनपुट एजेंसियों से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com