यह ख़बर 24 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कुल मिलाकर एन्टरटेनिंग है 'जोड़ी ब्रेकर्स'

खास बातें

  • ऐसे दो युवाओं की कहानी, जो तलाक कराते हैं... एक है माधवन, और दूसरी है बिपाशा... लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है, जब ये दोनों एक सुखी जोड़े को अलग करा देते हैं...
मुंबई:

आज रिलीज़ हुई 'जोड़ी ब्रेकर्स' ऐसे दो युवाओं की कहानी है, जो शादी से दुखी हो चुके लोगों का तलाक कराते हैं... एक है डायवोर्स एक्सपर्ट सिड, यानि माधवन, जो खुद शादी के बुरे तजुर्बे के बाद तलाक ले चुका है, और दूसरी है सोनाली, यानि बिपाशा बसु, जो अपने दुखी मां-बाप तक का तलाक करा चुकी है... लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है, जब ये दोनों मिलकर एक सुखी विवाहित जोड़े को अलग करा देते हैं...

डायरेक्टर अश्विनी चौधरी की 'जोड़ी ब्रेकर्स' में सिड और सोनाली बहुत मज़ेदार ढंग से जोड़ियां तोड़ते हैं, जिसकी वजह से पहले हाफ में अच्छी कॉमेडी है... सबसे मज़ेदार किस्सा एक पहलवान का है, जिसकी बीवी को ज़रूरत से ज़्यादा प्यार चाहिए... 'थ्री इडियट्स' की तरह 'जोड़ी ब्रेकर्स' में भी ओमी वैद्य ने गलत हिन्दी में भाषण देकर हंसाया है... बीच-बीच में ग्लैमरस डांस नंबर्स मनोरंजन भी करते हैं... बिपाशा और माधवन पर अच्छे रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए हैं, और खासकर बिपाशा नई ताजगी और खूबसूरती के साथ लौटी हैं... इंटरवल के बाद कहानी में मोड़ आ जाता है, जो उलझाए रखता है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेकंड हाफ में कॉमेडी की जगह लेता है लाइट रोमांटिक ड्रामा, और यहीं से फिल्म थोड़ी थकी हुई लगती है, लेकिन यहां हेलन छोटे से रोल में जान डालती हैं... जिस ढंग से 'जोड़ी ब्रेकर्स' जोड़ियां तोड़ते हैं, वह भी असलियत से दूर है, लेकिन कॉमेडी में चल जाता है... कुल मिलाकर 'जोड़ी ब्रेकर्स' एन्टरटेनिंग पैकेज है, और इसके लिए हमारी रेटिंग है 3 स्टार...