यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एक बार ज़रूर देखिए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'...

खास बातें

  • एक्टिंग के अलावा फिल्म के डायलॉग भी अच्छे हैं, जो आज की युवा पीढ़ी को पर्दे पर दर्शाते हैं... कुल मिलाकर इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है - 3 स्टार...
मुंबई:

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' कहानी है, एक स्कूल की, जहां तीन दोस्त हैं - सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन - जो एक-दूसरे से बेहद अलग हैं, और तीनों की अपनी-अपनी बैकग्राउंड स्टोरी है... स्कूल के डीन हैं ऋषि कपूर और स्पोर्ट्स टीचर हैं रोनित रॉय... 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की ट्रॉफी जीतने के लिए तीनो स्टूडेंट के बीच चल रही है रेस, और इसी की कहानी है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'...

एक ग्लॉसी और लाइट-हार्टेड फिल्म है, जहां डिज़ाइन किए हुए कपड़े, रंगीन सेट्स और एक ऐसा काल्पनिक स्कूल है, जिसे हम शायद सिर्फ ख्वाबों में ही देखते हैं... वैसे फिल्म की कहानी बहुत आम है, लेकिन स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी देखने वालों को बांधे रखते हैं... अभिनय की ट्रॉफी एक बार फिर ऋषि कपूर ही ले गए, हालांकि रोनित रॉय भी अपने किरदार में बिल्कुल फिट दिखाई दिए...

इस फिल्म से इंडस्ट्री में दाखिल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, निर्देशक महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट और निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को एक्टिंग में फुल मार्क्स मिलेंगे, जिन्होंने पूरी फिल्म एक बार भी खुद के नए होने का एहसास कतई नहीं होने दिया... हां, तीनों को अपने डांस पर कुछ और मेहनत करने की ज़रूरत है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं, जो आज की युवा पीढ़ी को पर्दे पर दर्शाते हैं... कुल मिलाकर मैं कहूंगा, एक बार इसे ज़रूर देखिए, क्या पता आपको भी अपने स्कूल या कॉलेज का कोई लम्हा याद आ जाए, हालांकि इतना ज़रूर कहना चाहूंगा, कि फिल्म में इस तरह का स्कूल के होने के पीछे कुछ लॉजिक भी करण जौहर डाल देते तो बेहतर होता... इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है - 3 स्टार...