यह ख़बर 25 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फिल्म रिव्यू : कामयाब रहा 'रिवॉल्वर रानी' का अटैक

मुंबई:

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अटैक किया है 'रिवॉल्वर रानी' ने... 'रिवॉल्वर रानी', यानि कंगना रानावत, जो दिखेंगी अल्का सिंह के किरदार में... और साथ ही नज़र आएंगे वीर दास, पीयूष मिश्रा, ज़ाकिर हुसैन, पंकज सारस्वत और कुमुद मिश्रा... फिल्म का निर्देशन किया है साई कबीर ने... चंबल की पृष्ठभूमि पर बनी 'रिवॉल्वर रानी' में राजनीतिक दांव-पेंच गोलियों के दम पर खेले जाते हैं... यहां 'रिवॉल्वर रानी' को चुनाव में मात दे जाते हैं उदयभान तोमर, यानि ज़ाकिर हुसैन, लेकिन अगले चुनाव को फिर जीतने की तैयारी में जुट जाते हैं अल्का के मामा बल्ली, यानि पीयूष मिश्रा, जिन्होंने अल्का को बचपन से पाला है और उसे सत्ता में देखना चाहते हैं... इसी बीच अल्का दिल दे बैठती हैं बॉलीवुड एक्टर रोहन कपूर, यानि वीर दास को... आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी, लेकिन आपको इतना ज़रूर बताएंगे कि फिल्म कैसी है...

सबसे पहली बात, लेखक साई कबीर ने फिल्म के किरदार बड़ी खूबसूरती से गढ़े हैं... चाहे वह कंगना का किरदार हो, ज़ाकिर हुसैन का, या कुमुद मिश्रा या पंकज सारस्वत का... 'रिवॉल्वर रानी' का किरदार हर तरह से आपको नया लगेगा... उनके कपड़े, गेट-अप, एमपी की भाषा बोलना, ये सब आपको आकर्षित कर सकते हैं, लेकिन बतौर अभिनेत्री फिल्म के पहले भाग में कहीं न कहीं उनका किरदार खुद से जूझता नज़र आता है... कहीं-कहीं वह अपने किरदार में ढली हुई नज़र नहीं आतीं... फिल्म के बाकी किरदारों और उनके अभिनय में नयापन नज़र आता है...

फिल्म में कई जगह आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे... हालांकि निर्देशक-लेखक साई कबीर को ख्याल रखना चाहिए था कि एक ही तरह के ज़्यादा सीन्स को दोहराने से किरदार अपनी चमक खो सकते हैं और फिल्म ढ़ीली पड़ सकती है... फर्स्ट हाफ में मुझे यही महसूस हुआ... अल्का का रोहन के लिए पागलपन और तोमर भाइयों की अल्का से दुश्मनी दर्शकों पर भारी पड़ने लगती है, लेकिन शुक्र है, इंटरवल के बाद फिल्म में टि्वस्ट और टर्न्स आते हैं, और कहानी आगे बढ़ती है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिल्म में सभी कलाकारों ने कमाल का काम किया है... फिल्म के गाने भी अच्छे हैं, लेकिन कई बार कहानी को तोड़ते हैं... साई कबीर का निर्देशन और लेखन दोनों अच्छे हैं, बस, उन्हे अपने ही कुछ सीन्स पर कैंची चलाने का हुनर और सीखने की ज़रूरत है... मेरी नज़र में 'रिवॉल्वर रानी' एक अच्छी फिल्म है, और इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है - 3.5 स्टार...