यह ख़बर 31 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फिल्म रिव्यू : इंद्र कुमार की सबसे कमज़ोर फिल्म है 'सुपर नानी'...

मुंबई:

आज रिलीज़ हुई फिल्म 'सुपर नानी' एक ऐसी औरत की कहानी है, जो अपने घर-परिवार को संवारने के लिए कई कुर्बानियां देती है, लेकिन उसका पति और उसके बच्चे उसकी बिल्कुल इज़्ज़त नहीं करते... ऐसे माहौल में, उस औरत का नवासा (बेटी का बेटा) अमेरिका से आता है और सताई हुई अपनी नानी को नई दिशा देता है... अब दुनिया इस नानी के कदमों में है, और नानी-नाती मिलकर परिवार को सही रास्ते पर लाने में जुट जाते हैं... फिल्म में 'सुपर नानी' के रोल में हैं रेखा, नवासे की भूमिका निभाई है शरमन जोशी ने, और रेखा के पति बने हैं रणधीर कपूर...

फिल्म 'सुपर नानी' में औरतों की इज़्ज़त करने का संदेश देने की कोशिश की गई है... यह बताया गया है कि अगर औरत अपने घर, पति और बच्चों को संवारने के लिए अपनी खुशियों और ख्वाहिशों की कुर्बानी देती है, तो इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि उसमें कोई प्रतिभा नहीं... यह भी दिखाया गया है कि अगर पति अपनी पत्नी की इज़्ज़त नहीं करेगा, तो बच्चे भी मां की इज़्ज़त नहीं करेंगे...

मगर अफसोस इस बात का है कि फिल्म 'सुपर नानी' में संदेश के अलावा कुछ नहीं है... स्क्रीनप्ले एकदम बचकाना लगता है, और मुझे फिल्म देखते वक्त ऐसा लगा, जैसे मैं कोई टीवी सीरियल देख रहा हूं... वैसा ही परिवार, एक घर, एक औरत, जिसके पास कोई आज़ादी नहीं, एक नाती, जो उसकी दुनिया बदलने में लगा रहता है...

आपको यह भी बता दें कि आजकल के तो टीवी सीरियल भी इस फिल्म से आगे निकल चुके हैं... आजकल के सीरियलों में ऐसे विषय तो शायद मिल जाएंगे, लेकिन शायद ऐसा पति नहीं मिलेगा, जो जनता और मीडिया के सामने अपनी सीधी-सादी पत्नी की बेइज़्ज़ती करे... हां, रेखा की सुंदरता को दिखाने के लिए कुछ पुराने गाने और चंद मॉडलिंग अंदाज़ के सीन फिल्माए गए हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने 'दिल', 'बेटा' और 'राजा' जैसी फिल्में बनाई हैं, जिनमें फैमिली ड्रामा, रोमांस, म्यूज़िक और कॉमेडी का बेहतरीन संगम देखने को मिला था... इनके अलावा इंद्र कुमार ने 'मस्ती' और 'धमाल' जैसी जोरदार कॉमेडी फिल्में भी बनाई हैं, लेकिन मेरे हिसाब से 'सुपर नानी' इंद्र कुमार की सबसे कमज़ोर फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म के सिर्फ एक-दो सीन्स पर ही आपको हंसी आ सकती है, लेकिन कई सीन आपको मेलोड्रामा से भरे और अटपटे लगेंगे... इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है - 2 स्टार...