यह ख़बर 08 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

खेलों में फिक्सिंग की जड़ है लालच : शाहरुख खान

खास बातें

  • आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान का मानना है कि मैच फिक्सिंग दुनियाभर में हो रही है और इसकी जड़ लालच है। केकेआर, स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों से घिरी टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल की पूर्व चैम्पियन है।
मुंबई:

आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान का मानना है कि मैच फिक्सिंग दुनियाभर में हो रही है और इसकी जड़ लालच है।

केकेआर, स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों से घिरी टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल की पूर्व चैम्पियन है।

शाहरुख ने गुरुवार की शाम एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, 'फिक्सिंग दुनियाभर में होती है। जहां भी लोग सट्टा लगाएंगे, वहां फिक्सिंग होगी। यह सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, इंग्लिश प्रीमियर लीग और दूसरे खेलों में भी मैच फिक्स होते हैं।'

उन्होंने कहा, 'जहां सट्टेबाजी वैध है, वहां भी ऐसा होता है। हमेशा ऐसे लोग रहेंगे ही जो लालच के कारण इन चक्करों में पड़ जाते हैं। जब तक लालच है, सट्टेबाजी भी रहेगी।'

अभिनेता ने कहा, 'यह (आईपीएल) भारत के लिए अच्छा है। मैच फिक्सिंग किसी को स्वीकार्य नहीं है। इसे दूर करके खेल को पाक साफ करना हर कोई चाहता है लेकिन जब तक लालच रहेगा, हमें इसका सामना करना पड़ेगा।'

इस अवसर पर अभिनेता ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हाल में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर दुख जताया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मैंने इसके बारे सुना है..यह दुखद है। हम उनका (जवान) सम्मान करते हैं। हमारी सुरक्षा के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी। यह निजी नुकसान है..यह दुख का समय है। मैं परिवारवालों के लिए दुआ करता हूं। हमें सर झुकाकर उन्हें सलाम करना चाहिए।'