यह ख़बर 27 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जन्मदिन पर कोर्ट नहीं पहुंचे सलमान, बहन हुईं पेश

खास बातें

  • साल 2002 में सलमान खान की कार बांद्रा इलाके में एक बेकरी में घुस गई थी, जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी और चार लोग जख्मी हो गए थे।
मुंबई:

साल 2002 के हिट एंड रन मामले से जुड़ी अदालती सुनवाई के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश नहीं हुए। सलमान की जगह उनके वकील के साथ उनकी बहन अलवीरा और विधायक बाबा सिद्दीकी कोर्ट में पहुंचे। गौरतलब है कि आज सलमान खान का जन्मदिन भी है।

सलमान की टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी उप-नगरीय बांद्रा इलाके में स्थित एक बेकरी में घुस गई थी, जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग जख्मी हो गए थे। जो शख्स इस घटना में मारा गया और जो जख्मी हुए, वे सड़क किनारे सो रहे थे।

नौकरशाह से वकील बनीं आभा सिंह ने 3 दिसंबर को अदालत में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि सलमान जानबूझकर अदालती सुनवाई में देरी कर रहे हैं। आवेदन की सुनवाई के बाद अदालत ने सलमान को समन जारी किया था।

सलमान के वकील दीपेश मेहता ने बताया, हमें समन प्राप्त हुए हैं। मैं अदालत में पेशी दूंगा। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में सलमान ने कहा था कि वह सुनवाई में शामिल होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)