पढ़िए क्यों सलमान के पिता अफगानिस्तान जाने की बात कहने लगे...

पढ़िए क्यों सलमान के पिता अफगानिस्तान जाने की बात कहने लगे...

सलमान खान के पिता सलीम खान की फाइल फोटो

मुंबई:

'मैं अफगानिस्तान से आया हूं। तो अब जो मेरे घर के सामने मोर्चे आते हैं वे नहीं कहेंगे कि पाकिस्तान जाओ। वो अगर मुझसे दरख्वास्त करें कि अफगानिस्तान जाओ तो हमारे बहुत अच्छे ताल्लुकात है, मैं चला जाऊंगा।'

लेखक सलीम खान ने मुम्बई में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में यह बयान दिया। हाल ही में सलमान खान के खिलाफ मुम्बई में उनके घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आंदोलन किया था। इस दौरान हुई नारेबाज़ी पर सलीम खान ने तंज कसा है।

सलीम खान ने कहा कि लोग मुझे कहते है मैं आजकल लिखता क्यों नहीं हूं? तो मैंने कहा, लिखेंगे आराम से। थोड़ा सा आराम मिलेगा तो। अभी तो ऐसा चल रहा है कि यहां केस चल रहा है, वहां केस चल रहा है। घर के प्रॉब्लम हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सलीम खान ने बेटे सलमान खान के खिलाफ दायर मामलों का जिक्र करते हुए यह बात कही। इसी के साथ सलमान से जुड़े विवादों से घर के माहौल पर हुए असर की बात कही।