रूस में फिल्म 'पीकू' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सरकार को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार

रूस में फिल्म 'पीकू' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सरकार को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार

फिल्म पीकू का एक दृश्य।

मुंबई:

फिल्म 'पीकू' को रूस में हुए इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार मिले। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान हासिल किया और इसके निर्देशक शुजीत सरकार को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला। इससे पहले 'पीकू' ने ऑस्ट्रेलिया में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऐसी ही सफलता हासिल की थी।

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पीकू' ने भारत में न सिर्फ समीक्षकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी यह सफल हुई। यानी देश के बाद अब विदेशों में भी पीकू अपने जलवे बिखेर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुरस्कार जीतने के बाद फिल्म के निर्देशक शुजीत सरकार ने कहा कि "मैं बहुत खुश और शुक्रगुज़ार हूं, फिल्म की सफलता और सराहना के लिए। मैं पीकू की टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने फिल्म बनाते समय कड़ी मेहनत की थी।"