यह ख़बर 15 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मैंने बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखी 'शोले' : अभिषेक बच्चन

मुंबई:

अभिनेता अभिषेक बच्चन कहते हैं कि उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन की 1975 की सफल फिल्म 'शोले' कभी भी सिनेमाघर में नहीं देखी। वह अगले साल आने वाले फिल्म के '3डी' रूप को देखने के लिए उत्साहित हैं।

अभिषेक ने कहा, मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं 'शोले' को टीवी और डीवीडी पर 100 बार देख चुका हूं, लेकिन पर्दे पर कभी नहीं देखी।

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन के सुपुत्र ने कहा, मैं जब मां के पेट में था तो 'शोले' के प्रीमियर में गया था, लेकिन अंचभे वाली बात है कि मैंने इसे कभी पर्दे पर नहीं देखा। वह कहते हैं कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी के फिल्मकार बेटे रोहन सिप्पी से इसे इसकी 25वीं वर्षगांठ पर दोबारा प्रदर्शित करने के लिए पूछा था।

अभिषेक ने कहा, जब 'शोले' अपने 25 वर्ष पूरे करने के करीब थी, तो मैंने अपने दोस्त रोहन से पूछा, तुम इसे डिजिटली दोबारा क्यों नहीं प्रदर्शित करते? फिल्म अधिकार संबंधी कुछ मुद्दे थे और इसलिए हम ऐसा नहीं कर सके। पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 'शोले 3डी' 3 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com