जूही चावला ने रक्तदान कर दी 26/11 के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

जूही चावला ने रक्तदान कर दी 26/11 के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

मुंबई:

मुंबई में सात साल पहले हुए भयावह 26/11 आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने का अनूठा तरीका ढूंढा बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने, और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन पर जाकर रक्तदान किया। जूही ने अन्य लोगों से भी रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की मदद करने का अनुरोध किया।

26/11 के आतंकवादी हमलों के बाद से ही हर साल CRMS और परमार्थ सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जहां हर साल सैकड़ों लोग रक्तदान करते हैं, जो ज़रूरतमंदों को दिया जाता है।

इस साल भी मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। सीएसटी रेलवे स्टेशन पर रक्तदान करने पहुंचीं जूही चावला ने इस मौके पर कहा, "26/11 का हमला बुरे सपने जैसा है... हम यहां आए हैं बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ कुछ नेक काम करने... रक्तदान महादान है, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपका खून किसी की ज़िन्दगी बचा सकता है..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीएसटी पर कुल 120 यूनिट रक्तदान किया गया, जबकि चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर 106 यूनिट खून जमा हुआ। इनके अतिरिक्त अंधेरी रेलवे स्टेशन से 104 यूनिट और ठाणे स्टेशन में 71 यूनिट रक्तदान किया गया।