KRK ने किया कन्हैया को 2 लाख रुपये देने का ऐलान, अब बनाना चाहते हैं फिल्म 'देशद्रोही-2'

KRK ने किया कन्हैया को 2 लाख रुपये देने का ऐलान, अब बनाना चाहते हैं फिल्म 'देशद्रोही-2'

कन्हैया कुमार और केआरके (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

जेल से छूटने के बाद गुरुवार रात कन्हैया कुमार ने जेएनयू कैंपस में जो लंबा भाषण दिया, कमाल राशिद खान (केआरके) उस भाषण को सुनने के बाद कन्हैया को दो लाख रुपये देने की घोषणा ट्विटर पर ही कर दी। केआरके ने ट्वीट किया कि वो कन्हैया कुमार के सुपरहिट भाषण के लिए दो लाख रुपए के ईनाम का ऐलान करते हैं। इसलिए कोई उन्हें कह दे कि यह रकम उनके दिल्ली ऑफिस से ले लें।

केआरके ने अगले ट्वीट में लिखा कि अगर कोई पूरे जेएनयू मामले की स्क्रिप्ट लिख दे, तो वो इस पर देशद्रोही-2 फिल्म बनाने को तैयार हैं और खुद कन्हैया कुमार की भूमिका निभाने को भी तैयार हैं। केआरके ने एक डायलॉग भी ट्वीट किया- मोदी जी हार्दिक पटेल के पीछे, कन्हैया कुमार मोदी के पीछे और आरएसएस कन्हैया के पीछे, टू मच फन। गौरतलब है कि केआरके फिल्म 'देशद्रोही' से पॉपुलर हुए थे। वैसे, ध्यान देने वाली बात यह है कि केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। यही वजह रही कि केआरके को ऋषि कपूर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे फिल्मी सितारों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा है और ट्विटर पर भी जमकर कमेंटबाजी भी हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com