लालकृष्ण आडवाणी और मनोहर पर्रिकर ने देखी अक्षय की 'बेबी'

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली के एक सिनेमा हाल में फिल्म 'बेबी' देखी। आडवाणी के साथ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे। फिल्म 'बेबी' की स्पेशल स्क्रीनिंग ख़ास नेताओं के लिए दिल्ली में रखी गई थी। यहां आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी फिल्म देखने आई थीं।
 
इन नेताओं के लिए ख़ास स्क्रीनिंग, फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने रखी थी। मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद थी। नीरज पांडे और अक्षय कुमार ने इन मेहमानों का स्वागत किया और साथ में ही फिल्म देखी। इस शो पर इन नेताओं के अलावा नेवी के भी कई अधिकारी आए और फिल्म का लुत्फ़ उठाया।
 
फिल्म 'बेबी' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसकी कहानी जुर्म, आतंकवाद और इनसे लड़ रही एटीएस के इर्द-गिर्द घूम रही है। आतंकवाद देश के लिए एक बड़ा मुद्दा है शायद इसीलिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को खास मेहमान बनाया गया।
 
फिल्म 'बेबी' की स्क्रीनिंग इससे पहले मुम्बई में भी की गई, जहां मुम्बई पुलिस कमिश्नर राकेश मरिया के साथ मुम्बई पुलिस के कई आला अफसरों को फिल्म दिखाई गई। यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com