फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ को महाराष्ट्र में भी किया गया टैक्स फ्री

फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ को महाराष्ट्र में भी किया गया टैक्स फ्री

फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर

मुंबई:

भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ को अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका अदा की है. फिल्म में धोनी के जीवन के सफर को दिखाया गया है.

झारखंड और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों ने कुछ दिन पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया था. अब महाराष्ट्र सरकार ने भी फिल्म के लिए मनोरंजन कर को माफ करने का फैसला किया है. फिल्म के निर्माता अरुण पांडेय ने यहां एक वक्तव्य में कहा, ‘हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम के राज्य में माही के जीवन पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए शुक्रगुजार हैं.'

उन्होंने ने कहा, 'माही का सफर प्रेरणादायी है और इसके जरिए अधिक लोग फिल्म और इस शानदार खिलाड़ी के जीवन को देख सकेंगे.’ निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज और पांडेय की (इंस्पायर्ड इंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित फिल्म 30 सितंबर को प्रदर्शित हुई. निर्माताओं के अनुसार फिल्म ने छह दिन में 88.63 करोड़ रपये की कमाई की है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com