किशोर कुमार जैसी प्रतिभा न थी, न कभी होगी : लता मंगेश्कर

किशोर कुमार जैसी प्रतिभा न थी, न कभी होगी : लता मंगेश्कर

मुंबई:

सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने प्लेबैक सिंगिंग इतिहास के दिग्गज गायक दिवंगत किशोर कुमार को उनके 86वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक दुलर्भ प्रतिभा थे। 85 वर्षीय लता ने ट्विटर पर किशोर कुमार के बारे में अपने विचार साझा किए।

उन्होंने लिखा कि किशोर कुमार के जैसी बहुमुखी प्रतिभा न कभी थी और न कभी होगी। किशोर कुमार एक कुशल गायक, संगीतकार, कवि, लेखक, निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और अभिनेता भी थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने ट्वीट किया, 'नमस्कार। आज हम सबके प्रिय गायक, संगीतकार, कवि, लेखक, निर्देशक, निर्माता, हीरो, पटकथा लेखक, किशोर की 86वीं जयंती है। ऐसा कलाकार न कभी हुआ, न है और न होगा। ऐसे कलाकार को मैं प्रणाम करती हूं।'
 

लता ने फिल्म 'हीरा पन्ना' में किशोर कुमार के साथ गाए गीत 'पन्ना की तमन्ना है' का लिंक ट्वीट के साथ साझा करते हुए लिखा, 'उनके (किशोर) साथ गाया हुआ मेरा एक पसंदीदा गीत आप सबके लिए..'
  लता और किशोर ने कई सारी हिंदी फिल्मों में युगल गीत गाए, जिनमें 'तेरे बिना जिंदगी से', 'तुम आ गए हो, नूर आ गया है', 'होली के दिन', 'भूल गया सब कुछ', 'वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ' और 'भीगी भीगी रातों में' प्रमुख हैं।