यह ख़बर 10 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अग्निवेश के लिए सही जगह है 'बिग बॉस' : तिवारी

खास बातें

  • बिग बॉस-4 के प्रतिभागी रहे भोजपुरी फिल्म कलाकार मनोज तिवारी ने कहा कि अब दुनिया अग्निवेश की असलियत जान सकेगी।
गाजीपुर:

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता, गायक और रियलिटी शो बिग बॉस-4 के प्रतिभागी रहे मनोज तिवारी ने टीम अन्ना के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश के बिग बॉस के घर में प्रवेश करने पर कहा कि वह बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं और अब दुनिया उनकी असलियत जान सकेगी। तिवारी ने अग्निवेश के 'बिग बॉस-5' में शिरकत करने संबंधी सवाल पर कहा स्वामी अग्निवेश सही जगह पहुंचे हैं। 'बिग बॉस' के घर में उनके व्यक्तित्व का अच्छी तरह से पोस्टमार्टम करके उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। 'बिग बॉस-4' से काफी विवादों के बाद बेघर हुए तिवारी ने कहा कि हम देखेंगे कि 'बिग बॉस' के घर में अग्निवेश खुद को कितना जाहिर कर पाते हैं और कितना छिपा पाते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले तिवारी सियासत से तौबा करते हुए कहते हैं कि राजनीति में छवि खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें एक अभिनेता और गायक के तौर पर ही पसंद करते हैं। राजनीति में व्यक्ति का मान-सम्मान गैरों की मर्जी पर निर्भर हो जाता है। यही वजह है कि उन्होंने अब सियासत से किनारा कर लिया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान मंच पर नजर आए तिवारी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं और इस बुराई के खिलाफ किसी भी आंदोलन का वह खुलकर समर्थन करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com