'बजरंगी भाईजान' के खिलाफ़ जनहित याचिका

'बजरंगी भाईजान' के खिलाफ़ जनहित याचिका

फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर

मुंबई:

ईद रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' पर प्रतिबंध लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली गई है। हालांकि अगले सप्ताह पता चल पाएगा कि कोर्ट इस याचिका को मंजूर करता है या नामंज़ूर।

केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड के खिलाफ़ इस याचिका में फ़िल्म के शीर्षक और कई सीन्स पर आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।

केसरिया रंग के झंडे और बजरंगबली का मुखौटा पहने ट्रेलर के सीन के साथ-साथ फ़िल्म के ईद के मौके पर रिलीज़ को लेकर भी आपत्ति जताई गई है।

बुंदेलखंड विकास समिति के अध्यक्ष अनिल प्रधान ने एनडीटीवी से कहा, कोर्ट में याचिका डाली गई है पर देखना होगा कोर्ट इसे दाखिल करता है या नहीं। अगले सप्ताह तक पता चल पाएगा कि कोर्ट में याचिका को मंजूरी मिल पाती है या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले कानूनी नोटिस भेजकर 10 दिनों के भीतर विवादित सीन्स को हटाने और फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की गई थी। नोटिस का जवाब न मिलने के बाद जनहित याचिका डालने की प्रक्रिया शुरू की गई।