नेशनल फिल्म अवॉर्ड में छाए 'क्वीन', देसी हैमलेट, कोर्टरूम ड्रामा, मैरी कॉम...

नेशनल फिल्म अवॉर्ड में छाए 'क्वीन', देसी हैमलेट, कोर्टरूम ड्रामा, मैरी कॉम...

कंगना 'क्वीन' रानावत की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा में 'सर्वश्रेष्ठ' को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान सम्मानित किया। ऑडियन्स और आलोचकों में लोकप्रिय रही वर्ष 2014 में रिलीज़ हुई विकास बहल की 'क्वीन' के लिए कंगना रानावत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जबकि इसी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड भी मिला।

पुरस्कार मिलने के बाद NDTV से बात करते हुए कंगना ने कहा, 'नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इन अवॉर्ड्स की बॉलीवुड कमर्शियल अवॉर्ड्स से तुलना नहीं की जा सकती... 'क्वीन' मेरे लिए सबसे खास फिल्म रही है... इस फिल्म के बाद लोगों का मुझे देखने का नजरिया बदल गया है... 'क्वीन' जैसी फिल्में कम ही बनती हैं, जिसमें हीरोइनों के लिए कुछ करने को होता है... पिछली बार मुझे 'फैशन' के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था, लेकिन इस बार बेस्ट एक्ट्रेस... ज़ाहिर है मैं बहुत खुश हूं...'

चैतन्य तम्हाणे की मराठी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'कोर्ट' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चैतन्य ने NDTV से कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि 'कोर्ट' फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा... भारत में यह धारणा है कि अगर फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलता है तो वह फिल्म फेस्टिवल सर्किट में छिप जाती है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता...'

अभिनेता विजय को कन्नड़ फिल्म 'नान अवानल्ला अवालू' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाज़ा गया। 'मैरी कॉम' को होलसम एंटरटेनमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं पांच अवॉर्ड जीतने वाली 'हैदर' के लिए विशाल भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन और डायलॉग के लिए सम्मानित किया गया।

विशाल भारद्वाज ने NDTV से बात करते हुए कहा, 'मेरी फिल्म 'हैदर' को पांच नेशनल अवॉर्ड मिले हैं... यह बहुत खास बात है... जब फिल्म रिलीज़ हुई थी, तब कई विवाद भी उठे थे, लेकिन जूरी ने भी देखा कि इन विवादों में दम नहीं है...'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1940 के दशक की शुरुआत से भारतीय सिनेमा में योगदान देते चले आने के लिए 77 साल के शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। खराब सेहत के कारण शशि कपूर अवॉर्ड लेने खुद दिल्ली नहीं आए। समारोह के दौरान शशि कपूर के नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा रिकॉर्ड किया गया खास वीडियो ट्रिब्यूट संदेश भी दिखाया गया। बॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली मुंबई जाएंगे।